हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) को धमकी मिलने के बाद अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है. धमकी मिलने के बाद विक्की कौशल ने सांताक्रूज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना ने 2021 में शादी की है.
#Bollywood #KatrinaKaif #VickyKaushal
"Vicky Kaushal Katrina kaif death threrat, Vicky Kaushal Katrina kaif, Katrina Kaif Police Case, Vicky Kaushal Files Case, Katrina Kaif News, Vicky Kaushal News, bollywood news, katrina kaif, vicky kaushal, Death threat to Katrina Kaif and Vicky Kaushal,Mumbai police, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़